Bhairon Singh Parihar BAPU भैरोंसिंह परिहार बापू एक ऐसा नाम जो बच्चे से लेकर बुढे तक, गरीब से लेकर अमीर तक और राजस्थान से लेकर मध्य प्रदेश तक हर व्यक्ति के दिलों दिमाग में अपनी विशिष्ट और अमिट छाप छोडता है। भैरोंसिंह परिहार बापू का जन्म दिनांक 31 जलाई 1971 को हुआ। माता कमला बाई और पिता स्वर्गीय श्री उदयसिंह जी परिहार के लालन पालन में इनका बाल्यकाल पूर्ण हुआ। भैरोंसिंह परिहार बापू ने विश्व विख्यात मेयो कॉलेज अजमेर के साथ-साथ विभिन्न शिक्षा संस्थानों से उच्च माध्यमिक स्तर तक शिक्षा ग्रहण की। तत्पश्चात् दिल में समाज सेवा और जन मानस से लगाव के भाव से सामाजिक और राजनीतिक क्षैत्र की ओर अग्रसर हुए। भैरोंसिंह परिहार बापू के पिताजी स्वर्गीय श्री उदयसिंह जी परिहार द्वारा स्थापित यातायात व्यवसाय को इन्होने न केवल बखूबी आगे बढाया बल्कि इसे उच्च स्तर तक लेकर गये, जो कि वर्तमान में भी सुचारू है। कांग्रेस पार्टी से सम्बन्ध रखने वाले भैरोंसिंह परिहार बापू ने राजनैतिक केरियर की शुरूआत जिला स्तर के विभिन्न पदों से प्रारम्भ की। एनएसयुआई प्रदेश उपाध्यक्ष, उपाध्यक...
Posts
Showing posts from August, 2018